उत्तर प्रदेश कृषक विद्युत माफी योजना के लिए यहां क्लिक करें
OTS scheme 2024-25 introduction
हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश में बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना को लागू करने के लिए घोषणा कर दिया गया है। 15 दिसंबर 2025(आज) से यह योजना शुरू हो गयी है और उपभोक्ताओं के पंजिकरण के लिए वेबसाइट ओपन हो चूका है।(One time settlement scheme) एक मुस्त समाधान योजना बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर लागू किया जाता है। इस योजना में बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर भारी छूट दी जाती है लेकिन ध्यान रहे यह छूट बिजली बिल पर लगे अधिभार पर दी जाती है न कि मूल बिल पर। योजना का पहला चरण 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें अधिकतम छूट मिलेगी। योजना का द्वितीय चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। योजना का तृतीय चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा।
यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार्य करता है। इसका मतलब यह है कि यदि आप पहले चरण में लाभ लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा छूट मिलेगी। और यदि आप दूसरे चरण में आते हैं तो अपेक्षाकृत कम छूट मिलेगी। और यदि आप तृतीय चरण में आते हैं तो सबसे कम छूट मिलेगी। अतः आप जल्द से जल्द अपना OTS पंजिकरण करें और योजना का लाभ उठायें क्योंकि आज से पंजीकरण शुरू हो गया है।
OTS योजना 2024-25 का उद्देश्य
एकमुश्त समाधान योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली बिल बकायेदारों का बोझ हल्का करना है। इस योजना में बिजली उपभोक्ताओं को आफर दिया जाता है कि यदि वे इस समय सीमा में बिजली बिल जमा करते हैं तो उनके बिजली बिल पर भारी छूट दी जायेगी। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ सिर्फ उपभोक्ताओं को ही नहीं बल्कि बिजली बिभाग को भी होता है। इस योजना में बहुत ज्यादे संख्या में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा किया जाता है।
एकमुश्त समाधान(OTS)योजना2024-25 का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता (eligibility)
कोई भी बिजली उपभोक्ता जिसका बिजली का कनेक्शन उस क्षेत्र में हो जिस क्षेत्र में एकमुश्त समाधान योजना चल रही है, OTS योजना का लाभ लेने के लिए योग्य होगा।
OTS योजना 2024-25 का लाभ हेतु आवश्यक डाकुमेंट (documents)
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी विशेष डाकुमेंट की आवश्यकता नहीं है। आपके पास अपना विद्युत कनेक्शन संख्या होना चाहिए बस। लेकिन यदि आप को ऐसा लगता है कि आप का बिजली बिल ज्यादा आया हुआ है तो फिर आपको अपने घर पर लगे बिजली मिटर की लगातार 2 मिनट की लाईव रिकार्डिंग अपने मोबाइल से कर लेनी है।
OTS योजना 2024-25 की अंतिम तारीख को 31 जनवरी 2025 निर्धारित किया गया है
एकमुश्त समाधान योजना में बिजली उपभोक्ताओं की रूचि को देखते हुए OTS योजना 2024-25 की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 कर दिया गया है अतः अब बिजली उपभोक्ताओं को भरपूर मौका मिलेगा इस योजना का लाभ लेने के लिए।
OTS योजना 2024-25 का लाभ लेने हेतु पंजिकरण यहाँ से करें
बिजली उपभोक्ता चाहे तो OTS योजना में खुद से अपने मोबाइल पर ही पंजिकरण करें या फिर बिजली विभाग के आफिस में जा करें। एकमुश्त समाधान योजना में पंजिकरण अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर भी किया जा सकता है।
OTS योजना 2024-25 में स्वयं से पंजिकरण करने के लिए निम्न स्टेप्स फालो करें
* सबसे पहले आपको गुगल क्रोम ओपन कर लेना है या फिर इस पेज के सबसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
* अब आपको टाइप करना है uppcl online और सर्च कर देना है।
* अब जो पहली बेबसाइट खुलकर आयेगी उसी पर क्लिक करना है।
* अगले पेज पर सबसे ऊपर होम का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
* अब जो होम पेज खुला है उसमें आपको One Time Settlement (New) मोटे अक्षरों में लिखा हुआ मिलेगा उसी पर क्लिक कर देना है।
* अब जो पेज खुला है उसमें सबसे पहले आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है. और उसके बाद बिजली बिल का खाता संख्या और कैप्चा कोड भरें. और Check Eligibility पर क्लिक कर दें।
* अब जो पेज खुलेगा उसमें आपके बिजली बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगा।
* अब आपको उपर के पेज में दो आप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला आप्सन एकमुश्त जमा करने के लिए होगा और दूसरा किस्त में जमा करने के लिए. इसमें से किसी एक आप्शन को चुनें और Register Now पर क्लिक कर दें।
* अपना आप्शन पेमेंट का होगा, इस पेमेंट को करने के बाद ही आपका पंजिकरण सफल होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
आफिशियल वेबसाइट पर जाने हेतु- यहां क्लिक करें
OTS पंजिकरण के लिए- यहां क्लिक करें
नोट- पुष्टिकरण के लिए एक बार बिजली विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।