Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana : बाढ़ से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजा हेतु आवेदन प्रारम्भ

बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्या है?

बिहार राज्य के किसानों का फसल यदि किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखा आदि की वजह से खराब होती है तो ऐसे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार सरकार द्वारा एक योजना चलाया जाता है। इस योजना का नाम फसल सहायता योजना है। यह योजना राज्य के किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना की सहायता से राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे कि आपदा द्वारा नुकसान हुए उनके फसल की कुछ हद तक भरपाई हो सके और किसानों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।

Fasal Sahayata Yojana 2024

इस योजना के अंतर्गत यदि किसान की फसल 20% तक नुकसान होता है तो 7500 रुपए प्रति हेक्टेयर और यदि 20% से अधिक नुकसान होता है तो 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता राशि दिया जाता है। ताकि आपदा द्वारा नुकसान हुए फसल की कुछ हद तक भरपाई की जा सके। इस योजना के तहत फसल सहायता किसान को रवि एवं खरीफ दोनों ही फसलों पर दिया जाता है इस योजना में कुछ सब्जियों को भी शामिल किया गया है।


बिहार राज्य फसल सहायता योजना के मुख्य बिंदु

  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी पंजीकृत किसानों को मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत धान, मक्का, सोयाबीन, आलू, मटर, टमाटर और गोभी जैसी अधिसूचित फसलों को शामिल किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर तक की फसलों के लिए ही मुआवजा दिया जाएगा।
  • फसल क्षतिग्रस्त के अनुसार 20% तक फसल नुकसान होने पर 7500 रुपए प्रति हेक्टेयर और 20% से अधिक नुकसान होने पर 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  • सहायता राशि पंजीकृत किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • एक किसान को एक से अधिक फसल के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है।
  • आवेदक बिलकुल मुफ्त है किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू बैंक खाते का पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • किसान सलाहकार द्वारा हस्ताक्षरित घोषणा पत्र

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना के आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख्य पृष्ठ पर किसान कार्नर के अंतर्गत खरीफ 2024 हेतु आनलाइन प्रपत्र वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद किसान निबंधन संख्या दर्ज करने हेतु पेज खुलेगा।
  • जिसमें आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके लागिन करना होगा।
  • अब आपके सामने खरीफ फसल अनुदान योजना का आवेदन फार्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद फाइनल सबमिट कर देंगे और रसीद प्राप्त कर लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.