महतारी शक्ति ऋण योजना

महतारी शक्ति ऋण योजना : परिचय 

छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले से ही महिलाओं के उत्थान के लिए महतारी वंदन जैसी योजनाएं चला रखी हैं। इसी क्रम में एक और योजना को शुरू किया गया है जिसका नाम है महतारी शक्ति ऋण योजना। इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं को छोटा - मोटा रोजगार शुरू करने हेतु सहायता प्रदान किया जाएगा। 

Mahtari Shakti Rin Yojana

इस योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने हेतु 25000 रुपए तक का ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं छोटा - मोटा रोजगार आसानी से शुरू कर सकती हैं।
इस योजना का संचालन उन ग्रामीण बैंकों की सहायता से किया जाएगा जो महिलाओं को योजना के अन्तर्गत फार्म भरने की सुविधा प्रदान करेगा और सरकार के नियमानुसार कार्य करेगा।

महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य 

इस योजना मुख्य उद्देश्य बाकी योजनाओं की ही तरह महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक उत्थान करना है। राज्य सरकार हो चाहे केंद्र सरकार सबका उद्देश्य महिलाओं को समाज में पुरुषों के बराबर सम्मान दिलाना है जिससे कि महिलाएं किसी के उपर निर्भर न रहें सम्मान भरा जीवन जिएं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हों तभी वो सामाजिक रूप से मजबूत हो पायेंगी। इसलिए महतारी शक्ति ऋण योजना और भी खास हो जाता है क्योंकि इस योजना में महिलाओं को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया जाएगा। ताकि कोई भी महिला आसानी से ऋण प्राप्त कर सके और अपना व्यवसाय शुरू कर सके।

महतारी शक्ति ऋण योजना के लिए आवश्यक योग्यता 

इस योजना का लाभ लेने हेतु कुछ योग्यता निर्धारित की गई है यदि आप इस योग्यता को पुरा करती हैं तो इस योजना का लाभ ले सकती हैं -
  • आवेदन करने वाली महिला छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो महतारी वंदन योजना में पंजिकृत हैं बिना किसी झंझट के लोन प्राप्त कर सकती हैं।
  • आवेदन करने वाली महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली का बैंक खाता ग्रामीण बैंक में होना चाहिए।
  • आधार कार्ड का बैंक खाता से लिंक होना आवश्यक है।

महतारी शक्ति ऋण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • बैंक पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण।

महतारी शक्ति ऋण योजना में आवेदन 

Mahtari Shakti Rin Yojana में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स फालो करें - 
  • योजना में आवेदन करने के सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक में जाना होगा।
  • बैंक से आपको इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
  • इसके बाद योजना का आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है।
  • आवेदन फार्म में सभी जानकारी को सही सही भरें।
  • और मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब इस भरे हुए फार्म को बैंक में जमा कर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.