पोषण आहार अनुदान योजना : जनजाति महिलाओं को 1500 रुपए अनुदान मिलेगा

पोषण आहार अनुदान योजना : परिचय 

सरकार द्वारा पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों के विकास के लिए समय - समय पर अनेक प्रकार के योजनाओं को लागू किया जाता है। जिससे कि इन महिलाओं को आर्थिक सहायता दिया जा सके और उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक और महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम पोषण आहार अनुदान योजना है।


पोषण आहार अनुदान योजना


इस योजना के अन्तर्गत राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को भरण पोषण के लिए 1500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रत्येक महीने दी जाएगी। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी दैनिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके।

यदि आप भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Poshan Aahar Anudaan Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, आवश्यक योग्यता दी गई है।


पोषण आहार अनुदान योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा करना है। पोषण आहार अनुदान योजना में मिलने वाले 1500 रुपए की सहायता से एक गरीब वर्ग के परिवार के आर्थिक जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है। इस योजना से परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

पोषण आहार अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक योग्यता 

इस योजना का लाभ लेने हेतु कुछ मानक निर्धारित किया गया है। यदि आप इस मानक को पूरा करते हैं तो ही आप इस योजना का लाभ ले पायेंगे -
  • मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले पायेंगे।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब व्यक्ति को ही दिया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से बैगा, भार्या और सहरिया जनजाति की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य करदाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का बैंक एकाउंट होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • इस योजना के अन्तर्गत पिछड़े जनजाति की महिला का मुखिया के तौर पर आवेदन लिया जायेगा।

पोषण आहार अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Document)

योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है -
  • आवेदक आधार कार्ड।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • समग्र आईडी।
  • आवासीय प्रमाणपत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

पोषण आहार अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन 

इस योजना का लाभ लेने हेतु निम्न स्टेप्स को फालो करें -
  • पोषण आहार अनुदान योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको योजना के आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाकर योजनाओं के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जो नया पेज खुलेगा उसमें पोषण आहार अनुदान योजना वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जायेगा।
  • फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही - सही भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में फाइनल सबमिट पर क्लिक करके रसीद प्राप्त कर लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.