किसान पंजीकरण (About Farmer Registration)
किसानों के समस्त डाटा को एकीकृत करने के लिए तथा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं को आसान बनाने के लिए सभी किसानों का किसान पंजीकरण किया जा रहा है। अतः सभी किसान जल्द से जल्द अपना किसान पंजीकरण करा लें अन्यथा भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
किसान कार्ड नहीं होने पर भविष्य में कई योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो सकता है। किसान कार्ड बन जाने के बाद किसी भी योजना के लिए आवेदन करने के लिए अलग से कृषि सम्बन्धित डाकूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी और किसान अपने खेत से संबन्धित डाटा को छुपा भी नहीं सकता है।
किसान कार्ड बनाने का उद्देश्य
किसान कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों के समस्त सूचनाओं को एकीकृत करना तथा किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं को योग्य व्यक्तियों तक पहुंचाना है ताकि कोई भी अयोग्य व्यक्ति सुविधा का लाभा न ले सके।
इसके पहले सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कुछ व्यक्ति कुछ सुचनाओं को छुपा लेते थे और गलत सूचना देकर योग्य न होने के बावजूद भी योजना का लाभ ले लेते थे, जिससे कि कोई न कोई योग्य व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाता था।
एक बार किसान कार्ड बन जाने के बाद प्रत्येक किसान का एक यूनिक नम्बर होगा। इस यूनिक नम्बर में किसान की समस्त जानकारी सेव रहेगी। किसी भी योजना में किसान कार्ड का नम्बर डालने पर किसान की सारी जानकारी आ जायेगी।
किसान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक योग्यता
- देश का कोई भी किसान किसान पंजीकरण करा के किसान कार्ड बनवा सकता है।
- किसान के पास खुद की जमीन हो तो और भी अच्छा है।
- किसान के पास खुद का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- तथा आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए।
किसान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कृषि संबन्धित कागजात जैसे खतौनी इत्यादि।
- किसान का आधार कार्ड।
- किसान का मोबाइल नम्बर जो आधार कार्ड से लिंक हो।
किसान पंजीकरण कैसे करें?
किसान पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें या कॉमन सर्विस सेन्टर(CSC) पर सम्पर्क करें।
- होम पेज पर आपको Farmer ऑप्शन को चुनें।
- उसके बाद Create New User Account पर क्लिक करें।
- अब कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाय़ी देगा।
- अब अपना आधार नंबर डालकर चेक बाक्स में चेक करके Submit पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा।
- अब आपको जो ओटीपी प्राप्त हुई है उसे दिये गये बाक्स में लिखें।
- अब आपके सामने आपका डाटा दिखायी देगा और एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा।
- अपना पासवर्ड बनाने के बाद आप पुनः होम पेज पर आ जायेंगे।
- अब पुनः Farmer ऑप्शन को चुनें।
- उसके बाद जो मोबाइल नम्बर अभी आपने रजिस्टर किया है उसे डालें और पासवर्ड तथा कैप्चा भरें। सबकुछ भरने के बाद Login पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आधार कार्ड का सारा डाटा दिखायी देगा।
- सारा डाटा मिलाने के बाद अपने खेत से सम्बन्धित डाटा प्रविष्ट करें और अपनी जमीन को सत्यापित करें।
- जमीन सत्यापन हो जाने के बाद Proceed for e-sign पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर डालें और OTP सेलेक्ट करें।
- अब पुनः आपके नंबर पर OTP आयेगी जिसे दिये गये स्थान पर प्रविष्ट करें।
- इस तरह से आपका किसान पंजीकरण सफलता पूर्वक हो गया।
- और आपका डाटा सत्यापन के लिए भेज दिया गया है।